Spread the love

रूद्रपुर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर में 32वें नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता 2024 का आगाज हुआ। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति उदयराज सिंह ने खेल ध्वज फहराकर व खेल मशाल प्रज्जवलित कर तीन दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होने पीएसी के बैंड के साथ नवोदय विद्यालयों के विभिन्न सम्भागों से आये खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। नवोदय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में पूरे देश के विद्यालयों के 08 सम्भाग लखनऊ सम्भाग, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, पटना, पुणे व शिलांग सम्भागों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी सम्भागों से आये खिलाड़ियों को बधाई दी व खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हुए अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से खेल के मैदान में प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी सुनहरा भविष्य है। खेल शारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण है, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है। उन्होंने कहा कि खेलों से टीम भावना जागृत होती है और इच्छा शक्ति भी बढ़ती है जिससे जीवन में दृढ़ता आती है। उन्होंने खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपना-अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरी निष्ठा, लगन व सयमबद्धता से कार्य करें। उन्होने कहा कि नवोदय विद्यालयों के पूरे देश के बच्चे खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है जिससे बच्चे विभिन्न प्रांतो के वैचारिक, सैद्धांतिक के साथ ही विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है, जो विविधता में एकता के चरितार्थ का परिचायक है व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।सहायक आयुक्त नवोदय विद्यालय लखनऊ सम्भाग सुमन कुमार ने सभी खिलाड़ियों को खेल में प्रतिभाग करने हेतु बधाई दी। उन्होने कहा खेलों में जीतने व हारने से ज्यादा खेलों में प्रतिभाग करना अति आवश्यक है, इसलिए खेल भावना से खेलों में प्रतिभाग करे व अपने विद्यालय, अपने सम्भाग व देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कंचन जोशी ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय के आठ सम्भागों के 576 छात्र-छात्राएं 14, 17 व 19 आयु वर्ग में प्रतिभाग कर रहे है।इस दौरान प्राचार्य नवोदय विद्यालय बागेश्वर कमल किशोर तिवारी, प्राचार्य बदायूं सत्यपाल गंगवार, उप प्राचार्य रूद्रपुर प्रमोद कुमार, डॉ0 अनुराग सहित बच्चों के अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे।


You cannot copy content of this page