गदरपुर । एस एस पब्लिक स्कूल, गदरपुर* के तत्वावधान जिला स्तरीय सब जूनियर (बालक-बालिका) कबड्ड़ी प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में जिले की 30 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें बाजपुर, जसपुर ,रुद्रपुर , गदरपुर, कनकपुर, सितारगंज, कूल्हा , न्यू- इरा, खटीमा , सकैनिया एवं कुंडेश्वरी की टीमें प्रमुख रहीं।प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल में कुल्हा ने रुद्रपुर को 24-18 से हराया एवं दूसरे सेमीफाइनल में शक्तिफार्म ने सकैनिया को 17-07 से हराया। फाइनल में शक्तिफार्म ने कुल्हा को 37- 28 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया ।बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल में कुल्हा ने कुंडेश्वरी को 38-27 से हराया एवं रुद्रपुर स्टेडियम ने खेमपुर को 19-06 से हराया । फाइनल में कुल्हा ने रुद्रपुर स्टेडियम को 23-18 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया ।कार्येक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अभिषेक वर्मा एवं प्रधानाचार्य स, परविंदर सिंह ने सरस्वती माता के समक्ष डीप प्रज्ज्वलित करके किया ।निर्णायक मंडल में ब्रजेश दुबे ,शालिनी आर्या,संदीप सिंह
,हिमांशु , सोनम ,अमित ने अहम भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर कबड्डी फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सरदार मेजर सिंह, उपप्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ,उमेश चौहान,आकाश कोचर,रोहताश,किशन चंद आदि उपस्थित रहे ।