Spread the love


गदरपुर ।एस एस पब्लिक स्कूल गदरपुर,उधम सिंह नगर उत्तराखंड के खेल मैदान में अंतर विद्यालय एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें ऊधम सिंह नगर के गदरपुर, रुद्रपुर,किच्छा,खटीमा , काशीपुर,जसपुर,बाजपुर , सितारगंज,गूलरभोज आदि के विभिन्न स्कूलों के छात्र / छात्राओं ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
विद्यालय के चैयरमैन श्री डी पी सिंह ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रधानाचार्य स,परविंदर सिंह ने सभी बच्चों के जलपान की भी उचित व्यवस्था विद्यालय में करवाई।
प्रतियोगिता के परिणामों में 14 वर्षीय ग्रुप में* 60 मी0 हर्ष अरोरा (सेंट पीटर),200 मी0 हर्ष अरोरा (सेंट पीटर),400 मी0 हर्ष कुमार (सेंट पीटर)800 मी0,हर्ष कुमार (सेंट पीटर), गोला फैंक हर्षित (एस0 एस0 पब्लिक स्कूल गदरपुर),लम्बी कूद सुहान ( एस0 एस0 पब्लिक स्कूल ) एवं कुनाल ( किड्स पैराडाइस )18 वर्षीय ग्रुप में*100 मी0 निष्कर्ष (सेंट मैरी ),200 मी0 सहज (सेंट मैरी ),400 मी0 सहज (सेंट मैरी ),800 मी0 शशि प्रताप (सेंट पीटर)गोला फैंक लक्की (एस0 एस0 पब्लिक स्कूल ),लम्बी कूद निष्कर्ष (सेंट मैरी )रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य स,परविंदर सिंह,श्री नर्देश्वर दुबे एवं उपप्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद ने निर्णायक मंडल के अंजलि,उमेश चौहान,दीपा , सुमित सिंह,विशाल त्यागी,अर्जुन सिंह,सौरब कान्त,संजय नेगी , त्रिलोक,हिमांशु जोशी,ब्रजेश दुबे, सोनम नौटियाल एव अमित कुमार ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एव माल्यार्पण करके किया । प्रधानाचार्य परविंदर सिंह उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद, बृजेश दुबे ,पत्रकार जसपाल डोगरा एवं देवेंद्र सिंघ द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए गये ।

You cannot copy content of this page