Spread the love




रुद्रपुर में आयोजित उधम सिंह नगर जिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2025 में चौहान सेल्फ डिफेंस अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक अपने नाम किए।

गोल्ड मेडल (9 खिलाड़ी)
हरमीत, सम्रथ, कर्णिका, स्नेहा, हरमन, रिम्पल, लक्षिता, गुरबख्श, गुरतेज

सिल्वर मेडल (3 खिलाड़ी)
प्रभात, साची, विक्रम

ब्रॉन्ज मेडल (4 खिलाड़ी)
निमरत, अभिनव, प्रखर, दिवजोत

कुल परिणाम: 9 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल
इस उपलब्धि के साथ चौहान सेल्फ डिफेंस अकादमी ने जिला स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की और अकादमी का नाम रोशन किया।अकादमी प्रबंधक श्रीमती चंद्रा देवी, प्रशिक्षक किशन सिंह चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रेशम सिंह, करणवीर सिंह तथा गोविंद जी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।विजेता खिलाड़ियों, कोच और अभिभावकों का हृदय से अभिनंदन।

You cannot copy content of this page