Spread the love

गत 27 अक्टूबर को दशमेश स्पोर्ट्स एकेडमी एवं मार्शल आर्ट्स उत्तराखंड के द्वारा रेणुका पब्लिक स्कूल विलासपुर के हॉल में एक दिवसीय काता सेमिनार एवं कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमे संकल्प कराटे एकेडमी बिलासपुर के 5 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, सेमिनार में कृष्ण कुमार मुख्य प्रशिक्षक द्वारा खिलाड़ियों को काता की तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया जिसमे काता का बेसिक स्टेप का भी प्रशिक्षण दिया गया, वही संकल्प कराटे एकेडमी के जिला कराटे प्रशिक्षक सैंसइ नीरज सिंह द्वारा बच्चो को बेसिक की जानकारी दी गई वही कार्यक्रम का शुभारंभ रेणूका पब्लिक स्कूल के प्रबंधक समीर उपाध्याय व अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा बिलासपुर की उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया, नीरज सिंह द्वारा बताया गया कि बिलासपुर के शिवांश सक्सेना ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम प्रयास में ही यलो बेल्ट प्राप्त किया व बालक वर्ग में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे। बालक वर्ग में ही अभय सिंह, मयंक कुमार,हिमांशु कश्यप ने बेल्ट परीक्षा पास की तथा बालिका वर्ग में लवी कश्यप ने प्रथम प्रयास में बेल्ट प्राप्त की।मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को बताया कि कराटे से जहां शरीर का विकास होता वही मानसिक रुप से भी मजबूत होते है, कराटे खेल से लड़कियों को आत्मा रक्षा करने का गुण सिख जाती है, खेल खेल के साथ पढ़ाई भी करनी चाहिए, वही समापन मैं पहुंचे समाज सेवी मुदित अग्रवाल,संचित अग्रवाल व आजाद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एन पी सिंह द्वारा खिलाड़ी को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वही खिलाड़ियों को खेल लिए जागरूक , और आगे राष्ट्रीय अंतरास्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने देश व जिले नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।वही एकेडमी पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत रोहित सक्सेना,अरविंद कुमार द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page