
गदरपुर । एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर,उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के खेल मैदान में वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसमें द्रोणा (लाल) , बृहस्पति (नीला) , विवेकानंद (पीला) एवं वशिष्ट (हरा) सदन के छात्र / छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
विद्यालय के चैयरमैन श्री डी पी सिंह एवं सचिव श्री अभिषेक प्रताप सिंह ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी एवं श्री सिंह ने सभी बच्चों आशीर्वाद दिया ।
सभी सदनों ने खेलों में अपना अपना जौहर दिखाया |
चारों सदनों में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्राप्त अंकों के आधार पर द्रोणा सदन (लाल) ने तीनो सदनों को हराते हुए टॉफी पर अपना कब्ज़ा किया ,द्रोणा (लाल) 765 अंक,
विवेकानंद (पीला) 735 अंक,वशिष्ट (हरा) 700 अंक
बृहस्पति (नीला) 705 अंक प्राप्त कर खेल प्रदर्शन में अग्रणी रहे।कार्येक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य स.परविंदर सिंह, उपप्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद ने निर्णायक मंडल के सचिन बजाज,इंदरजीत,गुरदयाल,शालू अरोरा,जगदीश,रेखा,डिंपल, सोनिया,उर्जा,नेहा,काजल, नीलम,हिमांशु जोशी,ब्रजेश दुबे, सोनम नौटियाल,अमित कुमार आदि ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एव माल्यार्पण करके किया ।











