Spread the love

उधम सिंह नगर जिले के दिव्यांग खिलाडि़यों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने व पैरा खेलों को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी एवं कोच सत्य प्रकाश के प्रयासों से सात दिवसीय नि शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में दिनांक 12 जून से सुबह 8 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर में चयनित दिव्यांग खिलाडि़यों कुशल प्रशिक्षकों से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी सत्य प्रकाश द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में लगभग 30 से अधिक पदक प्राप्त कर चुके हैं और सोनीपत में रहकर उन्होंने एथलेटिक्स की प्रैक्टिस के साथ-साथ पटियाला से एन.आई.एस का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रखा है।सत्य प्रकाश ने बताया कि अधिकांश दिव्यांग जन अपने घर में रहते हैं और अपनी देखभाल के लिए परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहते हैं। वे खुद की देखभाल करने में असमर्थ होते हैं और उनके पास कोई नौकरी नहीं होती है इस स्थिति को बदलने के लिए खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है खेलों के माध्यम से वह अपनी शारीरिक परिस्थितियों में धीरे-धीरे बदलाव के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर देश का नाम गोरवान्वित करने का अवसर प्राप्त होता हैउन्होंने बताया कि देवेंद्र झांझरिया, दीपा मल्लिक, मनोज सरकार,शरद जोशी, हरीश चौधरी, निर्मला मेहता, धन सिंह कोरंगा जैसे अनेक दिव्यांग खिलाड़ी आज समाज में अपने खेलों के माध्यम से जाने व पहचाने जाते हैं और हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं।इस खेल प्रशिक्षण शिविर अपने घरों में रह रहे दिव्यांग जनों को तराश कर उन्हें खेलों का प्रशिक्षण देकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है जिसमें उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कोचों के माध्यम से पैरालंपिक खेलों का प्रशिक्षण दिला कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा आपके आसपास में रहने वाले दिव्यांग जनों को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रशिक्षण शिविर में भाग दिलावाने के लिए अपील भी की ।

You missed

You cannot copy content of this page