Spread the love

खेल दिवस के अवसर पर स्थानीय जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 7वीं इंटर स्कूल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि श्री दुर्योधन सिंह जंगपांगी (निदेशक अभियोजन विभाग) विशिष्ट अतिथि श्री पुष्करराज जैन, अध्यक्ष (बैडमिंटन एसोसिएशन उधमसिंहनगर) विशिष्ट अतिथि श्री विष्णु सक्सेना, (सचिव बैडमिंटन एसोसिएशन), प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री जे.बी. सिंह, श्री भूपेश दुम्का (सी.ए.), श्री नागेंद्र शर्मा (भूतपूर्व खेल अधिकारी कुमाऊँ विश्वविद्यालय) थे। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर सहित समस्त अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक तथा समस्त प्रशिक्षक एवं शिक्षक फाइनल मैच के साक्षी बने तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने समस्त अतिथियों, खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों तथा टीम प्रबंधकों का स्वागत किया।

इस चैम्पियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों के बालक एवं बालिका वर्ग के एकल और युगल मैच आयोजित किए गए। अंडर-19 बालक वर्ग (एकल) में फाइनल मैच आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट हल्द्वानी के शौर्य यादव तथा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के साहिल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में शौर्य यादव ने जीत हासिल की और साहिल उप विजेता रहे। अंडर-17 बालिका वर्ग (एकल) में फाइनल मैच’ शिमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी की हर्षिता और सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा की युक्ति यादव के बीच खेला गया। इसमें युक्ति यादव विजेता तथा हर्षिता उपविजेता रही।

अंडर 17 बालक वर्ग का (युगल मैच) फाइनल मैच आर्यमान विक्रम बिडला इंस्टीट्यूट हल्द्वानी के शौर्य यादव एवं शुभादित्य पाठक तथा जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के अनिरुद्ध सिंह एवं प्रतीक रावत के बीच खेला गया, जिसमे शौर्य यादव एवं शुभादित्य पाठक ने जीत हासिल की तथा जेसीज के अनिरुद्ध सिंह एवं प्रतीक रावत उपविजेता रहे।

अंडर 14 बालिका वर्ग (एकल मैच) का फाइनल मैच सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा की युक्ति यादव और सेंट थेरेसा हल्द्वानी की जाह्नवी धर्मसत्तू के बीच खेला गया। जिसमें सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा की युक्ति यादव विजेता तथा सेंट थेरेसा हल्द्वानी की जाह्नवी धर्मसत्तू उप विजेता रही।अंडर-14 बालक वर्ग (एकल) में फाइनल मैच किंग्सफोर्ड स्कूल हल्द्वानी के करन लोहनी एवं स्टोन रिज स्कूल रुद्रपुर के प्रबल कार्की के बीच रोचक मुकाबले में करन लोहनी ने जीत हासिल की तथा प्रबल कार्की उप विजेता रहे।

अंडर 17 बालक वर्ग (एकल मैच) का फाइनल अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के ईशान गुप्ता और आर्यमन विक्रम बिडला इंस्टीट्यूट हल्द्वानी के शौर्य यादव के बीच खेला गया। जिसमें आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट हल्द्वानी के शौर्य यादव विजेता तथा ईशान गुप्ता उप विजेता रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग (एकल मैच) का फाइनल मैच शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी की हर्षिता और सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा की युक्ति यादव के बीच खेला गया। इसमें युक्ति यादव विजेता तथा हर्षिता उप विजेता रही। अंडर 19 बालक वर्ग (युगल मैच) के फाइनल मैच में आर्यमन विक्रम बिडला इंस्टीट्यूट हल्द्वानी के शौर्य यादव एवं शुभादित्य पाठक और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के गौरव विष्ट एवं साहिल सिंह अधिकारी बीच खेला गया। जिसमें आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट हल्द्वानी विजेता एवं गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी उप विजेता रहे।

मुख्य अतिथि श्री दुर्योधन सिंह जंगपांगी ने सभी खिलाड़ियों को खेल दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ खेलते हुए सीखना बहुत जरूरी है। अथक परिश्रम से ही खिलाड़ियों को सफलता प्राप्त होती है। जेसीज ने खिलाडियों को एक अच्छा प्लेटफार्म दिया, जिसमें सभी खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्वस्थ खेल को जन्म देती है, जिससे विद्यार्थियों का विकास होता है।

श्री विष्णु सक्सेना जी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी को जीत के एक निश्चित रणनीति बनानी चाहिए। जिससे सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं स्पोर्ट्स विभाग को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की चैम्पियनशिप से खिलाडियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। जिससे पुनः उनमें नई उर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। खेलों से जीवन में आगे बढ़ने के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं।

विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पंत ने उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों, अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं उनके प्रशिक्षकों को स्मृतिचिह्न दिए गए।

चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में उधमसिंहनगर, नैनीताल एवं रामपुर (उत्तर प्रदेश) जिले के विभिन्न 27 स्कूलों के लगभग 317 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इस चैम्पियनशिप के आयोजन में उधमसिंहनगर बैडमिंटन एसोसिएशन का विशिष्ट सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page