रुद्रपुर। डीपीएस फेंसिंग अकादमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में चल रही 19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 के तीसरे दिन का रोमांच अपने चरम पर रहा। तीसरे दिन कैडेट टीम महिला फॉइल और कैडेट टीम पुरुष एपी के क्वार्टर-फाइनल और सेमी-फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए।
महिला फॉइल के क्वार्टर-फाइनल में हरियाणा ने गुजरात को 45-25 के स्कोर से हराया, जबकि पंजाब ने केरल को 45-42 के करीबी अंतर से मात दी। तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 45-37 के स्कोर से हराया, वहीं मणिपुर ने महाराष्ट्र को 45-28 के स्कोर से हराकर सेमी-फाइनल में जगह बनाई। सेमी-फाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने पंजाब को 45-15 के बड़े अंतर से हराया और मणिपुर ने तमिलनाडु को 45-29 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को 45-39 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। विजेता टीम के खिलाड़ियों विनोथ, रंचन सबरवाल, पंकज और फिरदोस ए. ने अपनी जीत का जश्न मनाया।
पुरुष एपी के क्वार्टर-फाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 45-42 के कड़े मुकाबले में हराया, जबकि पंजाब ने तेलंगाना को 43-42 के करीबी अंतर से मात दी। गुजरात ने जम्मू और कश्मीर को तकनीकी अंकों के आधार पर हराया, जबकि मणिपुर ने तमिलनाडु को 45-28 के स्कोर से हराया। सेमी-फाइनल में हरियाणा ने पंजाब को 45-31 के स्कोर से मात दी और मणिपुर ने गुजरात को 45-22 के स्कोर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष एपी का फाइनल मुकाबला हरियाणा और मणिपुर के बीच कल, 11 जनवरी, 2025 को खेला जाएगा।
मुकाबलों के परिणाम डीपीएस फेंसिंग अकादमी के डायरेक्टर (कॉम्पिटिशन) श्री राजीव कुमार गोल्डी की उपस्थिति में घोषित किए गए। अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री सागर सुरेश लागु (केरल) और श्री राशिद चौधरी (जम्मू और कश्मीर) ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिससे मुकाबले निष्पक्षता और उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न हुए।
डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन एवं फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रेसिडेंट श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “आपकी मेहनत और लगन ने आपको इस मुकाम तक पहुँचाया है। मैं सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।”
19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का समापन समारोह कल, 11 जनवरी, 2025 को शाम 4:00 बजे आयोजित होगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
डीपीएस फेंसिंग अकादमी
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर।