शिव पार्वती रामलीला में सूर्पनखा का मायाजाल
गदरपुर । आवास विकास में चल रही शिव पार्वती राम लीला में खर दूषण वध और शूर्पणखा का मायाजाल की लीला का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अवलोकन किया। सभी कलाकारों एवम दृश्य निर्देशक द्वारा रामलीला का प्रांगण सजाया गया। सूर्पनखा के माया जाल मैं सूर्पनखा की भूमिका निभा रहे विशाल सक्सेना द्वारा सज धज कर जीप में बैठकर मंच की ओर प्रस्थान किया तो तालियां बजाकर दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। विशाल सक्सेना ने गीतों के साथ सुंदर नृत्य कर दृश्य में प्रवेश किया । सूर्पनखा के संवाद में श्री राम के रूप में अभिषेक शर्मा एवं लक्ष्मण के रूप में ओमकार बेहड़ तथा सीता के रूप में गौतम वर्मा के किरदार को लोगों ने खूब सराहा । इसके पश्चात सूर्पनखा द्वारा नृत्य एवं गीतों के माध्यम से राम एवं लक्ष्मण को विवाह प्रस्ताव पेश किए और उन्हें रिझाने का प्रयास किया।विवाह के प्रस्ताव को राम लक्ष्मण द्वारा इनकार किए जाने पर जब शूर्पणखा ने भयानक रूप धरकर सीता पर हमला किया तो लक्ष्मण द्वारा उसका नाक काटा जाना,दृश्य पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई । इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष रमन छाबड़ा महामंत्री संतलाल हुड़िया, कोषाध्यक्ष राज गुंबर,दीपक बेहड़, पंडित राजन शर्मा, रिक्कू भुसरी,जुगनू डंग,विकास तनेजा, राकेश भुड्डी, विजय सुखीजा सहित तमाम लोग शामिल रहे।