Spread the love


गदरपुर । अमृत प्रचार संगत पटियाला के जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित गुरमत समागम में सरदार मोहन सिंह एवं माता सुमित्रा कौर की याद में गुरबाणी कथा कीर्तन के माध्यम से संगत को नाम स्मरण के प्रति जागरूक किया गया । गुरुद्वारा साहिब गूलरभोज में आयोजित गुरमत समागम में पटियाला से आए रागी जत्था भाई जगजीत सिंह द्वारा “प्रभु जी तुम मेरो साहिब दाता, कर किरपा प्रभु दीन दयाला गुण गावो रंग राता।,
सुण सुण नाम तुम्हारा प्रीतम प्रभु पेखन का चाउ, दया करो किरम अपने को एहै मनोरथ सुआउ।”, के अलावा दरबार साहिब श्री अमृतसर से प्रायोजित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का हुकमनामा “अति प्रीतम मनमोहना घट सोहना प्राण अधारा राम, सुंदर शोभा लाल गोपाल दयाल की अपर अपारा राम “का गायन करके संगत को संबोधित करते हुए कहा कि वह हरि परमात्मा अति सुंदर शोभा वाला है उसकी प्रदान की हुई दातें या उपहार भी सर्वत्र सुख एवं मन को शांति देने वाला है इसलिए सभी को उस एक हरि परमात्मा का नाम स्मरन करके उसकी याद को हमेशा अपने हृदय में धारण करना चाहिए। और उसकी याद में अपने मन को जोड़कर अपना कीमती समय व्यतीत करके जीवन सफल करना चाहिए। इसके उपरांत ज्ञानी गूजर सिंह एवं ज्ञानी नरेंद्र सिंह द्वारा गुरबाणी कथा कीर्तन करके संगत को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के हुकुम के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करने का आह्वान किया गया। सर्वत्र सुख शांति की अरदास करते हुए नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत का भला की कामना की गई ।

You cannot copy content of this page