Spread the love

कुलदेवी लक्ष्मी जी एवम महाराजा अग्रसेन जी का पूजन व आरती

कुमाऊँ वैश्य महासभा व श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अग्रसेन जी महाराज की जयंती को निमित्त मानकर, समस्त वैश्य समाज की एकता के उद्देश्य से निकाली महाराजा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा के अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी संरक्षक श्री योगेश जिंदल जी ने समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया । वैश्य समुदाय के विभिन्न समाजों की सक्रिय सहभागिता पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए इस एकता को और पुष्ट करने पर बल दिया । कुमाऊँ वैश्य महासभा के महामंत्री एम पी गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की यह शोभायात्रा, समस्त वैश्य समाज की एकता का आधार बने, इसके लिए हमें आगे भी इसी भाव से साथ साथ चलना है । श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी ने समाज को एकजुट रखने को आगे भी ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता बताई ।कुमाऊँ वैश्य युवा महासभा के अध्यक्ष व शोभायात्रा संयोजक प्रियांशु बंसल ने कहा कि वैश्य समाज की मज़बूती यानि मानव कल्याण कार्यों की मज़बूती है । उन्होंने सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समाज हित के कार्यक्रमों को गति देने के प्रयास का आश्वासन दिया ।महाराजा अग्रसेन जी के स्वरूप में पंकज अग्रवाल राजस्थान मार्बल वाले एवम ध्वज पताका मास्टर इंटरनेशनल के देव गर्ग लेकर चले । करतब दिखलाता अखाड़ा आकर्षक का केंद्र रहा। शोभायात्रा में वैश्य समाज के लगभग सभी वर्ग मौजूद रहे। जगह जगह पुष्पवर्षा व स्वागत किया गया।शोभायात्रा में उद्योगपति योगेश जिंदल, आशीष गुप्ता, अजय अग्रवाल, कृष्ण कुमार ऐडवोकेट, मनोहर गुप्ता, एम पी गुप्ता, जेपी अग्रवाल, शेष कुमार सितारा, प्रियांशु बंसल, मनोज अग्रवाल, अभिषेक गोयल, अंकित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल घास मंडी, मुकेश अग्रवाल, सनत पैगिया, चक्रेश जैन, सीए सचिन अग्रवाल, सीए सौरभ अग्रवाल अनमोल अग्रवाल, रचित अग्रवाल विपिन अग्रवाल एडवोकेट, के सी बंसल, शक्तिप्रकाश अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, कौशलेश गुप्ता, वृजेश गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल पेट्रोल, डॉ ईश्वर पैगिया, ईश्वर गुप्ता, योगेश विश्नोई, विवेक जैन, दीपक मित्तल, अक्षत गोयल, डॉ एस पी गुप्ता, डॉ भारत भूषण, मुकेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, सुरभि बंसल, सुरभि अग्रवाल, प्राची अग्रवाल,प्रियंका अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल आदि सैंकड़ो गणमान्य उपस्थित रहे। शोभायात्रा का समापन श्री रामलीला मैदान में किया गया।

You cannot copy content of this page