Spread the love


किया श्री राम का गुणगान जमकर हुई पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी तथा प्रसाद वितरण
गदरपुर। श्री राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी दिन सोमवार को भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीशिव पार्वती श्रीरामलीला कमेटी,श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी एवं अनाज मंडी श्रीरामलीला कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी।शोभा यात्रा आवास विकास स्थित श्री पार्वती श्री रामलीला मैदान से प्रारम्भ हुई जो गूलरभोज रोड,सकैनिया मोड़, मुख्य बाजार दिनेशपुर मोड से होते हुए पुरानी अनाज मंडी से होकर श्री शिव मंदिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में जमकर आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ों की धुन में भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लेते हुए भगवान श्रीराम के उद्घोष एवं गुणगान से नगर को श्रीराम की महिमा में डुबो दिया। शोभा यात्रा में सुंदर भजनों और डीजे की मधुर स्वर लहरियों के बीच पुरुष महिला श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। विशाल शोभा यात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया और जगह-जगह पर प्रसाद वितरण किया। शोभा यात्रा को लेकर नगर को तोरण द्वारों, गुब्बारों एव श्रीराम के ध्वज से सजाया गया। शोभा यात्रा में शिव मंदिर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल गुम्बर,शिव पार्वती श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष.प्रेम सचदेवा,अनाज मंडी श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र बजाज श्री राम ध्वज लेकर आगे आगे चल रहे थे। इस मौके पर विधायक अरविन्द पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, संदीप चावला, राहुल अनेजा,कृष्ण लाल अनेजा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,सुरेश खुराना,अशोक हुड़िया,टीकम खेड़ा,नरेश हुड़िया सुनील जैन,सोमनाथ छाबड़ा, विनोद भुसरी,संजीव झाम,रोहित सुदामा,मुकेश चावला,विनोद कुमार वर्मा,संतोषगुप्ता,
जयकिशन अरोरा,वेद भगत,अनिल गगनेजा,प्रमोद बजाज,पं. राजन शर्मा,पं.विजय शास्त्री,विनोद भुसरी,वेदराज बजाज,अशोक धीर,सतीश छाबड़ा,विनोद चुघ,अनिल भुसरी, अशोक पोपली,मुनि भुसरी,बंटी पोपली, लवली हुड़िया,पंकज सेतिया,मनोज गुंबर,बंटी छाबड़ा,विकास तनेजा,राकेश गुंबर,अजीत भुसरी,प्रीत ग्रोवर,जसविंदर सिंह नामधारी,तिलकराज गंभीर,विजय छाबड़ा,डीके बाजपेयी,अरविन्द धवन,अजय खेड़ा,सुभाष खुराना,सतीश भुड्डी,राजेश बजाज,चंकी बजाज,सुभाष गुम्बर,राजेश गुम्बर मिन्नी,राकेश भुड्डी,विजय भुड्डी,रविंद्र चावला,राजेंद्र बेहड़, प्रवीण भगत,मुकेश भुसरी,चंकित हुड़िया,परमजीत पम्मा,प्रेम कोचर,हरलोक सिंह,मनोज गुम्बर,अभिषेक गुम्बर,निर्मल नारंग,मनोज रघुवंशी,राजेश डाबर,मनोज डाबर,सतीश अनेजा,रमन छाबड़ा,सोमनाथ छाबड़ा,संजीव नागपाल,कृष्ण लाल बत्रा,लेखराज नागपाल, वैभव गोयल,राजेश अग्रवाल, नरेंद्र ग्रोवर ,ज्ञान सिंह ,सादा सिंह बाबूलाल गाबा,गौरव मदान,रमन चौधरी शोनित मदान,अंजू भुड्डी,डिम्पल आहूजा, ज्योति ग्रोवर,ममता बाजपेयी, राजबाला चौहान,ज्योति अरोड़ा, कुलबीरी चौधरी, पूनम ग्रोवर,सुनीता सुखीजा,सुनीता बजाज,रेनू बिष्ट,नैना अनेजा सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे।शोभायात्रा के उपरान्त श्री शिव मंदिर पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। इधर ग्राम सकैनिया क्षेत्र में भी एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जोकि राजपुरा कॉलोनी, मजरा शीला,बजर पट्टी ,श्री राम मंदिर सकैनिया मोड अन्य ग्रामीण इलाकों में श्री राम का गुणगान करते हुए जन जागरूकता एवं शुभकामनाएं देने के साथ संपन्न हुई । थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी के अलावा उप निरीक्षकों, पुलिस कर्मियों एवं होमगार्ड जवानों के अलावा अन्य समाजसेवियों ने सहभागिता करते हुए यातायात व्यवस्था को भी सुचारु रखा ।

You cannot copy content of this page