Spread the love

गदरपुर । नजदीकी ग्राम झुन्नी माजरा में मकर सक्रांति का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया । लगभग 70 वर्ष पूर्व स्थापित किए गए गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के तीन अखंड पाठों के भोग के उपरांत गुरबाणी शबद कीर्तन करने के उपरांत ग्रंथी भाई सिमरन जीत सिंह द्वारा सर्व सुख शांति की अरदास की गई । इस दौरान हजारों की संख्या में संगत ने गुरु का लंगर रूपी प्रसाद ग्रहण किया , दूर दराज से आए दुकानदारों द्वारा लगाए गए मेले में रौनक को बढ़ाया गया। सेवादार निहालचंद ने बताया कि उनके ग्रामीण क्षेत्रों में कभी भी लंगर का आवेदन हो तो सभी दाल सब्जी आदि तांबे एवं लोगे के बर्तनों में तैयार की जाती है जिससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
इस दौरान निहालचंद,अमन कंबोज,सुनील कंबोज,रवि कंबोज,रूप चंद,डॉक्टर देशराज, कश्मीर चंद,डॉक्टर पूर्ण चंद, गगन कंबोज,परवीन कंबोज, मंगतराम,जागन लाल,जोगिंदर राम,बलवंत चंद,हरजिंदर कंबोज,रमेश कुमार,मुकेश कंबोज,हंसराज सहित हजारों की संख्या में संगत ने सहभागिता करते हुए अपनी मन्नत मांगी और श्रद्धा भावना से सेवा की।

You cannot copy content of this page