रूद्रपुर मलसा गिरधरपुर में पिछले कई दिनों से श्री तुलसीधाम में 70वें श्री तुलसीमहायज्ञ की तैयारियाँ चल रही थीं, जिसके उपलक्ष्य में दो रात्रि को धार्मिक कथामंचन दर्शाया गया व बहुत ही भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।
गतदिवस 70वें श्री तुलसीमहायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमे सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे श्री रामचरितमानस के पाठ का भोग डाला गया , उसके बाद मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ।तत्पचात् 11 बजे से बहुत बड़ा संत सम्मेलन हुआ जिसने बाहर क्षेत्र से आये महापुरुष महामंडलेश्वर माता हंसेश्वरी भारती जी महाराज, बाबा श्री संता सिंह जी महाराज, बाबा श्री प्रेमदास जी महाराज, श्री नारायण चैतन्य जी महाराज, श्री बाल मुकुंद दास जी महाराज,श्री प्रेम निष्ठानंद जी महाराज, महंत श्री मनीष जी महाराज आदि ने प्रवचन कर संगत को निहाल किया।परम आदरणीय श्री तुलसीधाम के गुरु महाराज जी ने भी प्रवचन करके संगत को जीवन सही से जीने का रास्ता बताया।गुरु महाराज जी का लंगर प्रातः 11 बजे ब्रह्मभोज के साथ शुरू हुआ जो साँय 7 बजे तक अटूट चला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे यूनिक टेक्नो सलूशन के स्वामी श्री राजेश थापर जी रहें।कार्यक्रम का संचालन राज कुमार खनिजो,वेद प्रकाश खुराना, हरीश बाँगा, सुरेंद्र चावला ने कियामंदिर में माथा टेकने वाली में किच्छा विधायक श्री तिलक राज बेहड़ , रूद्रपुर विधायक श्री शिव अरोरा, खटीमा विधायक श्री भुवन कापड़ी, प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा,सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा , मीना शर्मा, राजेश प्रताप सिंह, वेद प्रकाश खुराना, हरीश बाँगा, विपिन बाँगा, सुरेश नरूला, गुरदास बाँगा, सुरेंद्र तनेज़ा, सूरज गंभीर व श्री तुलसीधाम सेवा समिति व महिला मंडल के सभी सदस्य मौजूद थे।