गदरपुर। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी वार्ड नंबर 7 के तत्वाधान में मंचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंभकरण को जगाना तक लीला का सुंदर मंचन किया गया । रावण के रूप में वरिष्ठ कलाकार मिक्की भगत और कुंभकरण के रूप में अमन नारंग द्वारा सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया । मुकेश चावला और कलाकारों की हास्य टीम द्वारा लोगों का खूब मनोरंजन किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा महामंत्री अभिषेक वर्मा एवं उनकी टीम को श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया । गुंजन सुखीजा ने कहा,श्री राम के जीवन चरित्र से हमें अपने जीवन को संवारने एवं सुधारने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने सभी को श्री रामलाल कार्यक्रम एवं दशहरा पर्व की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए श्री रामलीला कमेटी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पाल ग्रोवर,जसपाल डोगरा,एडवोकेट संतोष गुप्ता,शैलेंद्र शर्मा,पंकज सेतिया द्वारा किया जा रहा हैइस दौरान शिव मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष एवं गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल गुंबर,महामंत्री राजेंद्र बेहड़,कोषाध्यक्ष सतीश अछडेजा,वेद भगत,अमरजीत सिंह ,नवीन सुखीजा सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे ।







