Spread the love

शक्तिफार्म। कलश यात्रा एवं स्थापना के साथ नगर के राधे-राधे मंदिर में 6 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर सम्मिलित हुए।
मंगलवार को भगवत प्रचार मंडल के तत्वाधान एवं कथावाचक रविनंदन शास्त्री के सानिध्य में, राधे-राधे मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए ग्रामसभा सुरेंद्रनगर तारकेश्वर धाम में स्थित गंगा मंदिर पहुंची। जहां से महिलाओं ने अमृत कलश में जल भरकर उसे वापस, भागवत स्थल पर स्थापित किया। भागवत दो जनवरी से आठ जनवरी तक चलेगी तथा आठ जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में प्रियंका अग्रवाल, बबीता हालदार, अंजू मंडल, देवी हालदार, मीता मंडल, मोनिका, अनीता अग्रवाल, माया जिंदल, प्रेमलता अग्रवाल, संगीता बिश्वास, दीक्षा मंडल सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान आयोजक भागवत प्राचर के अध्यक्ष वासुदेव मांझी, उपाध्यक्ष रिपुसूदन मंडल, सचिव अरविंद मंडल, कोषाध्यक्ष निरंजन हालदार, सुनील विश्वास, अजीत हालदार, तारक प्रमाणिक, सुमित मंडल, अभिजीत हालदार, निखिल मंडल, नारायण खान, सुशील मंडल, रवीन्द्र अग्रवाल, अमित विश्वास, मनमोथन अधिकारी, समिरन मंडल, बृजवासी, सूरज दास, सुदीप मंडल, दिनेश दास, पवित्र बावली, प्रकाश सरकार सहित अन्य लोग थे।

You cannot copy content of this page