गदरपुर। नगर के दिनेशपुर रोड स्थित कार्तिक गार्डन को कार्तिक गार्डन बनाते ही अखिल भारतीय श्याम परिवार के सेवादार वैभव बत्रा ने अपने नये कार्य का शुभारम्भ करने से पूर्व सर्वप्रथम बाबा श्याम का भव्य सकीर्तन का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार सुरजीत बत्रा के सुपुत्र वैभव बत्रा द्वारा बाबा श्याम के सकीर्तन की बात जब परिवार के समक्ष रखी तो पूरे बत्रा परिवार ने खुशी का इजहार करते हुए तत्काल ही बाबा के सकीर्तन की तैयारी शुरू कर दी और बाबा श्याम का बुलावा सभी शुभचिंतकों को देना शुरू कर दिया। बाबा श्याम के सुंदर आयोजन में कार्तिक गार्डन का नया रंगरूप देखकर हर किसी ने प्रशंसा की और वही बाबा श्याम के दर्शन कर जीवन को सफल बनाने की अर्जी लगाई ।बाबा श्याम के सकीर्तन का शुभारम्भ बाबा श्याम के प्रेमी अभिषेक शर्मा द्वारा की गई।तो वही श्याम जगत के विख्यात भजन प्रवाहक मास्टर बॉबी ने मधुर मधुर भजनों का गुणगान किया।उपस्थित श्याम प्रेमियों को झूमने ओर नाचने पर मजबूर कर दिया। वही बत्रा परिवार द्वारा श्याम सकीर्तन में आये श्याम प्रेमियों का धन्यवाद किया वही अखिल भारतीय श्याम परिवार के प्रेमियों ने भी बढ़ चढ़ कर बाबा के भजनों पर नृत्य कर बाबा श्याम को रिझाया।और वही बाबा श्याम के चरणों मे श्री श्याम मित्र मंडल के प्रेमियों ने भी अर्जी लगाई और बाबा के दर्शन किये। इस दौरान विजय अनेजा,सन्टी कालड़ा, कपिल चन्द्रा,राहुल चंद्रा,सचिन बत्रा,रोहित सुदामा,गौरव बत्रा, गौरव तेजवानी,गोल्डी गाबा, केशव गुम्बर,जीतू गंगवार,लविश गाबा,मनीष फुटेला,मुनि भुसरी, नरेश पसरीचा,महक चौधरी, यशपाल गुम्बर,रोबिन फुटेला, साहिल नारंग,शोभित हुड़िया, विक्की मरवाह,अंकित गगनेजा, अंकुश अनेजा,कुनाल ग्रोवर, गुड्डू भैया,निखिल मुंजाल, गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,महेंद्र पाल सिंह, जसपाल डोगरा, राजकुमार चावला, सतीश बत्रा ,अमरजीत सिंह, देवेंद्र सिंघ ,शुभम बत्रा के अलावा मोहित अग्रवाल,देव चौधरी,यश कालड़ा,रोहित कम्बोज,सचिन गाबा, रजत गाबा,विक्की भुसरी, सन्नी हुड़िया,समन मुंजाल, सार्थक सुखीजा,मुकेश चावला, सागर ठक्कर,चिराग अनेजा, दीपक खेड़ा,संजीव कुमार, यशपाल गुम्बर,सावन गुम्बर,वंश गाबा,विवेक गुप्ता,हिमांशु गगनेजा,अमन नारंग,अंकित अग्रवाल,चेतन कक्कड़,विशाल बत्रा,वैभव बत्रा,नितिन छाबड़ा, लविश ग्रोवर,अक्षित गगनेजा, वैभव गगनेजा,विपिन बठला, दीपक डाबर,बाबू बठला,गोलू कालड़ा,दीपक सेतिया,कपिल कामरा,मनीष सेतिया,मुकेश झाम,साहिल मदान,नितिन बत्रा, पारस पोपली,ऋषभ बठला, शुभम बत्रा,विवेक शर्मा,अंकुर चावला,गौरव मिगलानी,चेतन मैनी,भास्कर कुमार,मनीष गुंबर, मिक्की पोपली,टिप्सन नरूला, गौरव भुड्डी,शुभम गगनेजा, अनमोल भुड्डी,राजू शर्मा,अमित ढींगरा,रजत कालड़ा,नरेश प्रजापति,प्रियांशु गुप्ता,वंश गुप्ता, दिव्यांश गुंबर,हनुमत भुड्डी,सौरभ सैनी,सुमित शर्मा,पीयूष माटा सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।