गदरपुर । श्री रामलीला मंचन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र की रामलीलाओं की शुरुआत के साथ श्री राम/सीता जन्म का मंचन हुआ श्री पुरातन शिव मंदिर में मंचन कार्यक्रम के दौरान शुभारंभ श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल गुंबर एवं विधायक अरविंद पांडे द्वारा फीता काटकर किया गया मंचन कार्यक्रम में गणेश वंदना,राम/सीता जन्म एवं राक्षसों की खर्मस्तियां का मंचन कलाकारों ने किया।वही अनाज मंडी रामलीला का शुभारंभ कमेटी अध्यक्ष रविंद्र बजाज द्वारा फीता काटकर करने के उपरांत सीता/राम जन्म के साथ प्रथम दिन के दृश्य का कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया । इसके अलावा शिव/पार्वती रामलीला आवास विकास का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडे तथा कमेटी अध्यक्ष प्रेम सचदेवा द्वारा मंत्र उच्चारण के उपरांत फीता काटकर करवाया गया । मंचन कार्यक्रम में श्री राम/सीता जन्म एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।इस दौरान राजेंद्र बेहड़,वेद भगत,जुगनू सुखीजा,प्रवीण भगत, रविंद्र चावला,राजू भुड्डी, सोमनाथ छाबड़ा ,धर्मचंद खेड़ा, पवन बजाज,महेंद्र एश्पुजानी,अशोक भुड्डी,कृष्ण अनेजा,अशोक धीर,प्रमोद बजाज,प्रमोद गगनेजा,दीपक बेहड़,रमन छाबड़ा,जुगनू डंग, राकेश भुड्डी,मनोज गुंबर,कृष्ण बत्रा,सुरेंद्र सचदेवा,सतीश अनेजा,संतलाल हुड़िया सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।







