
गदरपुर । श्री सिद्ध शनिदेव जी मंदिर के ग्यारहवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई । इस अवसर पर शनिवार को नवग्रह पूजन ,हवन एवं विशाल भंडारे के उपरांत 14 जनवरी को पावन शनि भजन संध्या का आयोजन मां गौरी जागरण मंडल समिति के द्वारा किया गया । इसी क्रम में सोमवार को शनि देव महाराज की आयोजित की गई शोभा यात्रा सकैनिया मोड स्थित सती मठ मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए दिनेशपुर मोड तक संपन्न हुई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षितिज सुखीजा रहे । शोभा यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु ढोल नगाड़ों पर भजन कीर्तन करते हुए शामिल रहे ।











