Spread the love


उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर के प्रचारक द्वारा साप्ताहिक पंजाबी धार्मिक क्लास की जाएगी आयोजित ग्राम रमपुरा काजी गुरुद्वारे में खोली जाएगी धार्मिक पुस्तकों की लाइब्रेरी
गदरपुर । “सतगुरु की सेवा सफल है जे को करे चित् लाए” गायन करने के साथ गुरुद्वारा साहिब का कार सेवा के माध्यम से संगत द्वारा काफी समय से रुका हुआ लेटर का कार्य संपूर्ण कर दिया गया। नजदीकी ग्राम रमपुरा काजी की संगत द्वारा गुरद्वारा की बिल्डिंग का 35 बाई 70 फुट का कार्य सभी ग्रामीण संगत द्वारा मिलजुल कर संपूर्ण किया गया । सेवादारों ने बताया कि लेंटर की सेवा के लिए गदरपुर,केलाखेड़ा,बाजपुर एवं अन्य क्षेत्र की संगत द्वारा सहयोग करते हुए बहुमूल्य सहयोग प्रदान करके सेवा भावना से सामान एवं धनराशि अर्पित की गई । इस दौरान सेवा करने के साथ-साथ गुरु का लंगर एवं चाय की सेवा लगातार जारी रही । कार सेवा के दौरान उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर के प्रचारक हरजिंदर सिंघ द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करके पंथ प्रमाणित सिख रहत मर्यादा लागू करने के साथ धार्मिक पंजाबी कक्षाएं लगाने के लिए विचार विमर्श किया गया ।सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के इंचार्ज देवेंद्र सिंघ द्वारा पहुंचकर संगत का उत्साहवर्धन करते हुए गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक पुस्तकों की लाइब्रेरी संचालित करने के लिए सुझाव दिए । इस मौके पर बुजुर्गों ने बताया कि भारत पाक बंटवारे के दौरान मेहनत मजदूरी करके ग्रामीणों द्वारा लगभग 75 वर्ष पूर्व गुरुद्वारा साहिब की स्थापना कच्चे भवन में की गई थी। बिल्डिंग पुरानी होने पर नई इमारत का निर्माण किया गया । संगत के सहयोग से हर वर्ष गुरुपर्व एवं अन्य त्यौहार मना कर संगत द्वारा गुरु की सेवा की जाती है । गांव के पांच युवक सेना में देश सेवा के लिए एवं चार-पांच सरकारी नौकरियों में सेवारत हैं । लगभग सभी परिवारों के बच्चे विभिन्न स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं । समय-समय पर गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक होने का आह्वान किया जाता है ।इस मौके पर ग्रंथी दीप सिंह,रणजीत सिंह ,भगत सिंह ,बलविंदर सिंह सहित तमाम श्रद्धालु कार सेवा में शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page