

गदरपुर । गूलरभोज डैम के अंदर रामलीला कमेटी द्वारा घने जंगल में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला मैं अपने अपने अभिनय से श्री राम के प्रति श्रद्धा भाव से मंचन किया जा रहा है और लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया जा रहा है इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया ने कहा हमें भी रामलीला मंचन से सीख लेनी चाहिए,श्री राम ने अपनी माता कैकेई के कहने पर पिता दशरथ की आज्ञा अनुसार हंसते-हंसते 14 साल का बनवास एवं भाइयों के प्रति प्रेम दर्शाया है जिससे बहुत कुछ सीखकर हम लोगों को अपनाना चाहिए सम्मानित किए जाने पर नरेश हुड़िया ने श्री रामलीला कमेटी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष बिशन मेहरा,प्रमोद बिष्ट,जीत सिंह,मोहन सिंह,हरि सिंह,खड़क राणा,लखविंदर सिंह,कुशाल सिंह, नवीन धामी,अनिल कोरंगा, पूर्ण,निहाल,गोविंद शाह,रूप सिंह मेहता,कुंवर सिंह,मुकेश सिंह, दिनेश मेहता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरमेल सिंह सहित तमाम दर्शक मौजूद थे ।










