दिए जाएंगे हजारों रुपए के नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र
गदरपुर । मीरी पीरी नौजवान क्लब नवाबगंज जिला रामपुर उत्तराखंड द्वारा” कौन बनेगा गुरु का प्यारा” प्रतियोगिता का आयोजन करके बच्चों को विभिन्न श्रेणियां में प्रतियोगिता में शामिल होकर पुरस्कार जीतने का अवसर प्रदान किया गया है कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि पहली श्रेणी उम्र 8 से 15 वर्ष को ₹10000 ,दूसरी श्रेणी उम्र 15 से 30 ₹25000 ,दस्तार मुकाबले युवकों हेतु उम्र 15 से 25 साल 7100 रुपए,6100, 5100, 4100 ,3100 और दुमाला मुकाबला लड़कियों हेतु उम्र 15 से 25 वर्ष पुरस्कार 5100 , 4100 और 3100 रुपए नगद धनराशि के रूप में प्रदान किए जाएंगे उन्होंने बताया प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को 10 नवंबर दिन शुक्रवार प्रातः 8:00 बजे मीरी पीरी नौजवान क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज जिला रामपुर ,उत्तराखंड में पहुंचना अति आवश्यक है गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज के प्रमुख सेवादार बाबा अनूप सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में 11 नवंबर से 13 नवंबर तक बंदी छोड़ दिवस दीपावली समागम मनाया जा रहा है जिसमें ढाढ़ी जत्था भाई लखबीर सिंह कोमल अमृतसर, कविशर लखबीर सिंह मस्त अमृतसर, कविशर सतनाम सिंह शौकी सिख मिशन हापुड़ ,कवि करमजीत सिंह नूर जालंधर, कवि बलबीर सिंह कमल होशियारपुर, कवि कुलवंत सिंह रफीक शाहाबाद, कवित्री सरबजीत कौर अलखदेवा,उत्तराखंड प्रतिभाग करेंगे उन्होंने बताया कि 11, 12 और 13 नवंबर दिन शनिवार रविवार और सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 3:00 बजे तक भारी दीवान सजाए जाएंगे वहीं 11 नवंबर को कवि दरबार का आयोजन रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक किया जाएगा उन्होंने बताया अमृत संचार 13 नवंबर दिन सोमवार प्रात 10:00 बजे होगा तीनों दिन गुरु का लंगर अटूट बांटा जाएगा ।