Spread the love


गदरपुर । शहीदी सप्ताह के दौरान श्री गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद हुए चार पुत्रों एवं माता गुजरी जी के शहीदी दिवस पर भाजपा के विभिन्न संगठनों द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक होते हुए श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ का आयोजन करवाया गया । ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह द्वारा अरदास करके शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन करने के उपरांत सर्वत्र सुख शांति की कामना की । भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों बाबा अजीत सिंह ,जुझार सिंह ,जोरावर सिंह ,फतेह सिंह एवं श्री गुरु तेग बहादुर तथा माता गुजरी कौर के अलावा अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरबाणी पाठ का आयोजन करके भाजपा के विभिन्न संगठनों द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार साहिब जादों एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को वीर बाल दिवस का नाम देते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं । शहीदों द्वारा अपने प्राण न्यौछावर करके देश धर्म की रक्षा करके हमको नई राह दिखाई गई है हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके बताएं मार्ग पर चलकर सदैव देश की एकता अखंडता एवं धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हो । इस मौके पर रविंद्र बजाज, नरेश हुडिया, सुभाष गुंबर,राकेश भुड्डी,सुरेश खुराना, पंकज सेतिया, अशोक हुड़िया, हरलोक सिंह, संतोष गुप्ता, परमजीत सिंह,कपिल अरोड़ा,दीपक बेहड़, राहुल अनेजा, संदीप चावला, राजकुमार सिंधी ,विनय गगनेजा,ज्योति अरोड़ा ,पूनम ग्रोवर ,कुलवीरी चौधरी सहित तमाम श्रद्धालु संगत मौजूद रही ।

You cannot copy content of this page