Spread the love


शक्तिफार्म न्यू ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल देवनगर में रविवार की रात पहली नवरात्री से रामलीला का शुभारंभ हुआ मुख्य अथिति आन सिंह रावत ने फीता काटकर दीप प्रव्जलित ओर आरती कर पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय ने पूजा अर्चना सपन्न कराई अथितियो को राम दरबार और शॉल भेटकर सम्मानित किया मुख्य अथिति आन सिंह रावत ने सभी दर्शकों को भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलने का आहवान किया राजकीय इंटर कालेज रुद्रपुर के प्रधानाचार्य प्रकाश जोशी ने कहा कि मनुष्य को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलना चाहिए जिससे मनुष्य के जीवन में कभी कष्ट नहीं आएगा।मंच का संचालन दिनेश तिवारी, सुंदर डसीला ने किया इस मौके पर नवीन जोशी,कुंदन सिंह ,निर्मल सिंह,गोविंद पोखरिया,दीपेंद्र रावत, राजु डसीला,नरेंद्र भट्ट,चंदन सिंह,मुकेश रावत,नंदन सिंह,दीपक सिंह,बिनोद बिष्ट,पान सिंह ,हरीश , चंदर राम,दीवान सिंह,आदि थे।

You cannot copy content of this page