शक्तिफार्म न्यू ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल देवनगर में रविवार की रात पहली नवरात्री से रामलीला का शुभारंभ हुआ मुख्य अथिति आन सिंह रावत ने फीता काटकर दीप प्रव्जलित ओर आरती कर पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय ने पूजा अर्चना सपन्न कराई अथितियो को राम दरबार और शॉल भेटकर सम्मानित किया मुख्य अथिति आन सिंह रावत ने सभी दर्शकों को भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलने का आहवान किया राजकीय इंटर कालेज रुद्रपुर के प्रधानाचार्य प्रकाश जोशी ने कहा कि मनुष्य को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलना चाहिए जिससे मनुष्य के जीवन में कभी कष्ट नहीं आएगा।मंच का संचालन दिनेश तिवारी, सुंदर डसीला ने किया इस मौके पर नवीन जोशी,कुंदन सिंह ,निर्मल सिंह,गोविंद पोखरिया,दीपेंद्र रावत, राजु डसीला,नरेंद्र भट्ट,चंदन सिंह,मुकेश रावत,नंदन सिंह,दीपक सिंह,बिनोद बिष्ट,पान सिंह ,हरीश , चंदर राम,दीवान सिंह,आदि थे।








