शक्ति फार्मआदर्श पर्वतीय रामलीला कमेटी शक्ति फार्म के तत्वाधान में रामलीला मंचन के चौथे दिन राम बारात का आयोजन किया गया पर्वतीय रामलीला के आयोजकों द्वारा सुंदर झाकियों के साथ बैंड बाजे और पहाड़ी बैंड छोलिया ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल से शक्ति फार्म बाजार होते हुए
न्यू ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल पर पहुंची पहाड़ी परिधान में सुसज्जित महिलाएं छोलिया नृत्य के साथ झोड़ा गाकर सुंदर राम बारात निकाली गई। इस मौके पर लोगो की भीड़ राम बारात में शामिल थी ।इस मौके पर कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्य सहित दिनेश तिवारी, सुंदर डसीला, नवीन जोशी,हरीश कोटिल्या,कुंदन सिंह ,निर्मल सिंह,गोविंद पोखरिया,दीपेंद्र रावत, राजु डसीला,नरेंद्र भट्ट,चंदन सिंह,मुकेश रावत, करन सामंत,नंदन सिंह,दीपक सिंह,बिनोद बिष्ट,पान सिंह ,हरीश ,चंदर राम,दीवान सिंह,आदि थे ।







