Spread the love


गदरपुर ।अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश समेत अन्य धार्मिक सामग्री का 15 जनवरी तक घर-घर जाकर वितरण किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए शिव पार्वती मंदिर कमेटी के महामंत्री सतीश छाबड़ा ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर में विराजमान होने पर आवास विकास स्थित श्री शिव पार्वती मंदिर में पूजा अर्चना कीर्तन भजन और गुणगान करने के साथ-साथ ही मंदिर को भव्य रूप से सजाकर दिवाली जैसा उत्सव मनाया जाएगा । पूजित अक्षत क्लश वितरण में शिव पार्वती मंदिर कमेटी के पदाधिकारी महामंत्री सतीश छाबड़ा, उपाध्यक्ष निर्मल नारंग धीरज एशपुजानी ,कोषाध्यक्ष रमन छाबड़ा पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश भुड्डी,अजय आहूजा, आवास विकास के पूर्व सभासद मनोज कुमार मिंटू, कुणाल नारंग, हनुमत भुडडी, जतिन ,रोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You missed

You cannot copy content of this page