रामलीलाये भारतीय समाज की अनमोल व प्राचीनतम धरोहर व परम्पराये है रामलीलाओं का मंचन 11वी शताब्दी से पुर्व से होता चला आ रहा है सर्वप्रथम रामचरितमानस पर आधारित गोस्वामी तुलसीदास के शिष्यों द्वारा रामलीला मंचन प्रस्तुत किया। रामलीला मंचन लोकनाटक का एक रूप है जिसकी कहानी रचना अति-श्रेष्ठ है जो मनुष्य के हृदय को भाव- विभोर करने वाला व सम्यक जीवन दृष्टि प्रदान करने वाला है समाज में मानवता व सार्थक मूल्यो का संदेश देती है बाली , श्री लंका,कनाडा, नेपाल,मारीशस, इंडोनेशिया,द, अफ्रीका,आदि देशों में भी इसका मंचन किया जाता है थाईलैंड में रामायण को रामकिआनकहते है प्रभु श्रीराम ने मानव जन्म लेकर आमजन-मानसको यह समझाने का प्रयास किया कि एक मनुष्य का जीवन कैसा होना चाहिए उसे कैसे अपने धर्म पर चलते हुए अपना जीवन कैसे जीना चाहिए व किन किन समाजिक, परिवारिक व आध्यात्मिक मुल्यो को ग्रहण कर मनुष्य के जीवन को कैसे आदर्श व श्रेष्ठ बनाया जा सकता है राम लीलाओं में इन सब गुणों को आदर्श व मर्यादित रुप में आत्मसात कर सीख लेकर मनुष्य,मानव से देवत्व गुणों को प्राप्त कर सकता है प्रभु राम का जीवन आमजन-मानस से जुड़ा होने के कारण प्रेरणादायक है बाल्यकाल से गुरू कुल की कठिन दिनचर्या, तपस्चर्या व योग व शिक्षा व अनुभव से जुड़ा था जिससे उन्होंने चौहद साल के कठिन वनवास व माता-पिता के आज्ञापालन को सहर्ष ही स्वीकार किया और वनगमन किया वनपथ पर मल्लाह केवट, निषाद राज गुह, प्यारे सेवक हनुमान ,भीलजाति की
बन-वासिनी शबरी व भालू,वानर, गिलहरी जैसें निरीह जीव जन्तुओं प्राणियों को अपना स्नेह व सानिध्य प्रदान किया राम धैर्यवान, बुद्धिमान,नैतिज्ञ,सत्यप्रतिज्ञ, जितक्रोध,गुरूसेवक, आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, आदर्श पति,नीतिवान नृपति, शौर्यवान प्रिय-दर्शन आदि गुणों से युक्त है प्रभु श्रीराम आदर्श महामानव व महानायक के रूप में प्रस्तुत किया गया है प्रभु श्रीराम के आदर्श गुणों व जीवन चरित्र को को अपने जीवन में उतारकर मनुष्य अपना जीवन सार्थक कर सकता है ।
प्रस्तुति –नरेश छाबड़ा
आवास -विकास रूद्रपुर
8630769754







