रूद्रपुर । प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत का प्रखंड रुद्रपुर मे पहुंचने पर खाटू श्याम मंदिर गल्ला मंडी मे उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ व सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा व जयघोषो के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जिसके पश्चात गल्ला मंडी से सभी कार्यकर्ता एवं धर्मप्रेमी जनता ने एकत्र होकर शोभायात्रा के रूप में पूजित अक्षत के साथ भ्रमण करते हुए नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली। जो भगत सिंह चौक, मेन बाजार, बाटा चौक से गांधी पार्क होते हुए संघ कार्यालय में पहुंची। जहां पवित्र पूजित अक्षत रखे गए। जिला मंत्री राजेंद्र मेहरा जी ने बताया कि यह उचित अक्षत अक्षतों से सभी को राम मंदिर जो की 22 तारीख को भव्य निर्माण होने जा रहा है उसको आमंत्रण देने के लिए घर-घर भेजा जाएगा उसी के तहत यह उचित अक्षत आज बिहार रुद्रपुर पहुंचे हैं इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री उमाकांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जितेंद्र जी जिला मंत्री राजेंद्र मेहरा जिला अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह सरिता चौधरी अंजू सिंह सुभाष डोगरा संदीप धार , जोगेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र यादव, अजय पाल, सुलतान सिंह, रमेश पाल, प्रीति ग्रोवर राजेश चौहान, सुधाकर द्विवेदी, प्रमोद शर्मा, सुनील ठुकराल, ललित बिष्ट, राज कोली, अंजू रामपाल, अर्चना, शैली बंसल, सरिता चौधरी, पूनम त्यागी, शशि शुक्ला, ममता जीना सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।