काशीपुर- रामभक्त सन्नी अरोरा ,मिक्का सिंह ने 22 जनवरी को प्रभु राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन में चैती चौराहा बाला जी स्वीट हाउस पर अट्टू लंगर का आयोजन किया है। दोनों रामभक्तों ने बताया कि वर्षों की तपस्या और अनेकों रामभक्तों के बलिदानों के बाद यह गौरवशाली दिन आया है। काशीपुर से लाखों में रामभक्त आयोध्या प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में अपनी सेवा देने जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित की।









