महान गुरमत समागम के समापन दिवस पर संगत ने की सर्वत्र सुख शांति की अरदास
6 बच्चों को सजाई सुंदर दस्तार
गदरपुर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस को समर्पित अमृत प्रचार संगत के जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह के दिशा निर्देशन में गेट पॉलिटेक्निक दोराहा बाजपुर में आयोजित तीन दिवसीय महान गुरमत समागम के समापन दिवस पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गुरबाणी कीर्तन एवं कथा के माध्यम से वक्ताओं ने संगत को आनंदित किया। 3 दिन लगातार गुरु के लंगर के अलावा निशुल्क आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, होम्योपैथिक दवाइयां के अलावा धार्मिक पुस्तकों ,चाय दूध,मिष्ठान एवं फलों के जूस का निशुल्क वितरण किया गया । इस दौरान रागी भाई जगजीत सिंह,सहजपाल सिंह जी,पटियाला,भाई हरजोत सिंह जख्मी जालंधर एवं भाई भगता सिंह जी अमृतसर,भाई दविंदर सिंह बोदल होशियारपुर द्वारा रागों पर आधारित मनोहर कीर्तन करके संगत को निहाल किया गया । कथावाचक ज्ञानी गुज्जर सिंह असंध,ज्ञानी नरेंद्र सिंह करनाल एवं ज्ञानी मनप्रीत सिंह दिल्ली द्वारा संगत को गुरबाणी शब्द विचार एवं गुरु इतिहास के अलावा सिख सिद्धांतों से अवगत कराते हुए नित्य गुरबाणी पाठ एवं पंजाबी/ गुरमुखी भाषा का ज्ञान प्राप्त करने के लिए अपील की । अमृत प्रचार संगत के जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह द्वारा छह बच्चों को सुंदर दस्तार सजाकर उन्हें आशीर्वाद दिया गया । इस अवसर पर हरेंद्र सिंह लाडी,हरबंस सिंह,हरवंत सिंह, बाबा प्रताप सिंह, सुखदेव सिंह नामधारी, जोरावर सिंह,परमजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह नामधारी हरदयाल सिंह,जीत सिंह, कुलविंदर सिंह,विधायक अरविंद पांडे,भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,सुरेश खुराना,हरजिंदर सिंह,बलविंदर सिंह,गुरमुख सिंह हरविंदर सिंह सहित हजारों की संख्या में संगत में कार्यक्रम में सहभागिता की । कार्यक्रम आयोजक सेवादारों ने देश-विदेश से पहुंची सभी संगत का धन्यवाद करते हुए आभार जताया ।