गदरपुर । गुरु गोविंद सिंह जयंती पर नगर कीर्तन का आयोजन नव वर्ष पर 3 जनवरी 2024 दिन बुधवार को गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा से होगा उक्त जानकारी देते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार ग्राम महतोष तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड के मुख्य सेवादार स, बलकार सिंह ने बताया कि 3 जनवरी दिन बुधवार को गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ के भोग के उपरांत 8:00 बजे से दीवान सजाए जाएंगे जिसमें वक्ताओं द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जीवन चरित्र और गुरबाणी के आधार पर प्रवचन किए जाएंगे । तत्पश्चात अरदास के उपरांत नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रेम नगर मोड़,बाईपास होते हुए ग्राम मुकुंदपुर,ग्राम बरीराई मुकंदपुर डेरा,गोपाल नगर चौक, सेंट मैरी,गूलरभोज रोड से मुख्य मार्ग होते हुए सायंकाल 5 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में संपन्न होगा कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पालकी,पंच प्यारे, गतका पार्टी,बैंड बाजे, शब्द कीर्तनी जत्थे,खालसा फौज,सेवा करते श्रद्धालु एवं स्कूली बच्चे शामिल होंगे। उन्होंने सभी संगत से गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार महतोष में कार्यक्रम अनुसार पहुंचकर सहभागिता एवं सेवा का सौभाग्य प्राप्त करने का आह्वान किया है ।







