गदरपुर । गुरु गोविंद सिंह जयंती पर आयोजित नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए साईं एग्रो सीड्स गोपाल नगर में फल वितरण करके संगत की सेवा की गई । साईं एग्रो सीड्स के स्वामी सतीश मुंजाल ने गुरु गोविंद सिंह जयंती की सभी संगत को शुभकामनाएं देते हुए गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी के समक्ष नतमस्तक होकर फल प्रसाद वितरण शुरू करवाया।सैकड़ो की संख्या में संगत ने प्रसाद ग्रहण करते हुए सतीश मुंजाल उनके परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की,वही ग्रंथी जी द्वारा सर्वत्र सुख शांति की अरदास के साथ प्रतिष्ठान के सभी वर्करों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस मौके पर राजकुमार गुंबर, राजेंद्र शास्त्री, मुख्तियार सिंह,अनिल गाबा, अनिल मुंजाल, हर्षित गुंबर ,अर्जुन मुंजाल, अनमोल गुंबर,अशोक गांधी, पारस मुंजाल,हरभजन सिंह, राकेश भुसरी,मुकेश गांधी,प्रमोद बजाज,राजीव मुंजाल सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे ।







