Spread the love


गदरपुर । श्री रामलीला कमेटी अनाज मंडी गदरपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए भाषण देने वाली मुस्कान चावला व जी20 प्रेसीडेंसी ऑफ इंडिया के अंतर्गत ऋषिकेश में आयोजित y20 कंसल्टेशन में उधम सिंह नगर जिले का प्रतिनिधित्व तथा राज्य युवा स्तरीय उत्सव देहरादून में उधम सिंह नगर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली तनीषा चावला को श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष रविंद्र बजाज,सचिव अशोक धीर,कोषाध्यक्ष कृष्णा अनेजा, संरक्षक श्याम सुंदर कालड़ा व सोमनाथ छाबड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन कर रहे राजेश अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली व विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है। मुस्कान चावला ने अपने संबोधन में रामलीला कमेटी का धन्यवाद करते हुए मालवीय जी के विचारों को सांझा किया व प्रभु श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी दर्शकों से श्री राम जी के आदर्श को अपनाने का आवाहन किया उन्होंने कहा,ईश्वर ही सत्य है और सत्य के मार्ग को बताने वाला सनातन धर्म भी सत्य है व सनातन जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी अंत नहीं होगा साथ ही साथ सभी को अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करने का आवाहन किया। तनीषा चावला ने कहा कि कितने ही वर्षों से रामलीला मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के विचारों और चरित्र को समझाने और समझने का एक अनूठा प्रयास रहा है, यहां विभिन्न कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए रामायण के सभी पात्रों को पूर्णत: निभाने का प्रयास करते हैं।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रमोद बजाज व रामलीला कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page