Spread the love


प्रथम दिन माता सीता एवं श्री राम जन्म का हुआ मंचन
गदरपुर । नगर की प्रसिद्ध श्री शिव पार्वती रामलीला का शुभारंभ मंगलवार को विधि विधान से साथ संपन्न हुआ रामलीला मंचन से पूर्व पंडित राजन शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना एवं मंगल कामना की गई । तदुपरांत मंच पर गणेश जी की आरती के उपरांत रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया।रामलीला मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने फीता काटकर आज के रामलीला मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया । इस दौरान जिलाध्यक्ष सुखीजा ने कहा, भगवान श्री राम ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया, उनके आदर्शों पर चलकर ही हम एक मर्यादित समाज का निर्माण कर सकते हैं उन्होंने कहा कि आज के समाज को भगवान श्री राम के आदर्श को आत्मसात करने की आवश्यकता है, जिससे एक अच्छे समाज की संरचना हो सकेगी। इसके बाद शिव नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा मंचन आरंभ किया जिसे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने तालियां कलाकारों का उत्साहवर्धन किया । प्रथम दिन माता सीता के जन्म की लीला का मंचन किया गया । इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन छाबड़ा,महामंत्री संतलाल हुड़िया,कोषाध्यक्ष राजकुमार गुंबर,सुभाष गुंबर, सुरेश खुराना,शिवा शर्मा, प्रेम सचदेवा,दीपक बेहड़,सोमनाथ छाबड़ा, विकास तनेजा,संजीव नागपाल,मुकेश पाल,अश्विनी कुमार,आकाश कोचर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page