Spread the love


गदरपुर । माता साहिब कौर के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के साथ उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालने के उपरांत मातृशक्ति को सम्मानित किया गया ।सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 10 सेवादार महिलाओं को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वस्थ जीवन की कामना भी की गई । कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र सिंघ ने बताया कि हर वर्ष माता साहिब कौर का जन्मदिन देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है श्री गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा जब अपने चार पुत्रों के जन्म के उपरांत गृहस्थ जीवन का त्याग कर दिया तो समर्पित भाव से माता साहिब कौर ने उनसे विवाह करने का संकल्प करते हुए निवेदन किया था तब गुरु साहिबान ने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए उनको खालसा पंथ की माता का खिताब देकर सम्मानित किया था आज सिख धर्म के अनुयाई गुरु गोविंद सिंह को धार्मिक पिता और माता साहिब कौर को अपनी धार्मिक माता मानते हैं और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी देते हैं । इस मौके पर अमरीक सिंह,हरविंदर सिंह, बलबीर कौर,परमजीत कौर, जसवीर कौर,वीर कौर,ज्ञानो कौर,बलजीत कौर सीमा कौर मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page