गदरपुर । श्री गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की माता का दर्जा प्राप्त माता साहिब कौर के जन्मदिन पर मातृशक्ति को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं धर्म प्रचार में अग्रणी रहकर योगदान देने का आह्वान किया गया । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा ग्राम बिजपुरी नयागांव में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाज सेविका भूपेंद्र कौर बेदी और उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर के प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह द्वारा की गई । हरजिंदर सिंह ने बताया कि सिख धर्म में माता साहिब कौर को खालसा की माता का दर्जा दिया गया है जिन्होंने आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए अपना जीवन धर्म की खातिर अर्पित कर दिया । इस मौके पर सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक एवं कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सिंघ द्वारा बताया गया कि माता साहिब कौर द्वारा सिख पंथ की चढ़दी कला एवं मुगलों के आतंक के दौरान भी सिख पंध की अगुवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश एवं न्यायिक फैसले दिए जाते रहे।तभी उन्हें खालसा पंथ की माता का दर्जा दिया गया है । इस दौरान सिख रहित मर्यादा का पालन करने वाली अग्रणी 11 महिलाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान निर्मल कौर,सहजप्रीत कौर,कुलदीप कौर,तरनजीत कौर,गुरलीन कौर,परविंदर कौर,गुरप्रीत कौर,अमरजीत कौर,राजेंद्र कौर,गगनदीप कौर,परमजीत कौर आदि शामिल थे।







