रुद्रपुर। गल्ला मन्दिर स्थित खाटू श्याम मन्दिर में आज शीश के दानी हारे के सहारे खाटू श्याम भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा सुअवसर पर पूर्ण विधि विधान से खाटू श्याम भगवान की पूजा अर्चना की। विधायक ने कहा रुद्रपुर में यह पहला खाटू नरेश का मंदिर है, जो तैयार होकर भव्य दिव्य आकार ले चुका है हमारा सौभाग्य है कि खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पुण्य के भागी बनने का अवसर मिला।कार्यक्रम में व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, महामंत्री मनोज छाबड़ा, अनिल जैन, सोनू अनेजा, सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, अमित बांगा, राजकुमार जिंदल, अनुज अग्रवाल, जितेश गुप्ता, नरेश बंसल, पवन अग्रवाल, नितिन गोयल, शिवम अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।