Spread the love


गदरपुर । संत बाबा केसर सिंह की 69 वीं याद में आयोजित किए गए बरसी समागम के दौरान रागी,ढाढी एवं प्रचारकों द्वारा हरि जस गायन करते हुए संगत को गुरु वाले बनने की प्रेरणा दी गई । ग्राम थापक नगला में गुरुद्वारा श्री केसरपुर साहब के ग्रंथी भाई अमरीक सिंह ने बताया कि संत बाबा केसर सिंह की याद में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत वक्ताओं द्वारा गुरु का इतिहास एवं गुरबाणी पर आधारित जानकारियां प्रदान की गई ।
दूरदराज से आई संगत ने अरदास में शामिल होकर गुरु का लंगर रूपी प्रसाद भी ग्रहण किया इस अवसर पर आयोजित मेले में सैकड़ो दुकान दारों द्वारा विभिन्न प्रकार के घरेलू उत्पादों की दुकानें भी लगाई गई, तरह-तरह के झूलों पर बच्चों ने खूब आनंद लिया सायंकाल उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवकों को आयोजित किए गए दंगल में भाग लेने का मौका मिला विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इधर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ग्राम रोशनपुर में 1984 के दरबार साहिब श्री अमृतसर पर किए गए हमले के दौरान हुए शहीदों की याद में ठंडे मीठे जल की छबील लगाकर आने जाने वाले राहगीरों की सेवा की गई । इसीपुर गुरुद्वारा साहिब में गुरबाणी पाठ और सर्वत्र सुख शांति तथा पर्यावरण संरक्षण की अरदास की गई। श्रद्धालुओं द्वारा दिन भर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

You missed

You cannot copy content of this page