Spread the love


गदरपुर। नजदीकी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के मिलकखानम क्षेत्र के पिपली वन स्थित पौराणिक माॅ बाल सुन्दरी मंदिर में चार नवम्बर से दो दिवसीय संत सम्मेलन व भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को गूलरभोज मोड़ स्थित दिपिन सुखीजा के निवास स्थान पर जूना अखाड़ा के महंत सचिव मोहन भारती द्वारा पहुंचकर पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बॉर्डर के नजदीक उत्तर पदेश के मिलकखानम पिपली वन में स्थित पौराणिक माॅ बाल सुंदरी मंदिर पर 4 नवंबर से दो दिवसीय संत सम्मेलन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य रूप से जूना विदेश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशनंद गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और महामंत्री महंत हरी गिरी के अलावा अखाड़ा परिषद के सभी सदस्य,श्री पंचायत दशानन जूनागढ़ की कार्यकारिणी के सभी सदस्य के अलावा देश भर से अनेक प्रसिद्ध संत महंत महामंडल मंडलेश्वर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में अनेक राजनेता एवं समाजसेवी भी पहुंचेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस सम्मेलन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर संतों से आशीर्वाद प्रसाद प्राप्त करने की अपील की है। इस दौरान मोहन भारती जी,शिवानंद ओम भारती जी,कोठारी लाल भारती,थाना पति धर्मेंद्र गिरी, दिपिन सुखीजा,दीपक हुड़िया आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page