ऐतिहासिक गु,श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज से बिलासपुर रुद्रपुर होते हुए नगर कीर्तन का आयोजन

गदरपुर । गुरु गोविंद सिंह जयंती पर नगर कीर्तन का आयोजन 5 जनवरी 2024 को गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंदसर,नवाबगंज
,बिलास पुर,उत्तरप्रदेश में किया गया । इससे पूर्व गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी भाई जसवीर सिंह द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष अरदास की गई । बाबा अनूप सिंह द्वारा बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे के साथ नगर कीर्तन का शुभारंभ कराया गया । नगर कीर्तन नवाबगंज,बाबे का डेरा, गुरुद्वारा सिंह सभा बिलासपुर, मन्नत गार्डन, रुद्र विलास चीनी मिल, रुद्रपुर, ग्रीन पार्क होते हुए रात 7:00 बजे नवाब गंज पहुंचा । नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी पंच प्यारे,घुड़सवार फौज, खालसा फौज, गु, नवाबगंज के रागी भाई हरजीत सिंह , कवि श्री जत्था भाई सतनाम सिंह शौंकी,भाई करनैल सिंह द्वारा कीर्तन एवं इतिहास श्रवण कराते हुए सेवाएं प्रदान की गईं ।गतका अखाड़ा की टीमों ने गतके के हैरतअंगेज करतब दिखाये ।शब्द कीर्तनी जत्थे, स्त्री सत्संग सभा सेवा करते श्रद्धालु, पुष्प वर्षा एवं मीरी पीरी खालसा अकैडमी रतनपुरा के स्कूली बच्चे शबद कीर्तन करते हुए शामिल हुए नगर कीर्तन में जगह-जगह ग्रामों के श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा प्रसाद एवं गुरु के लंगर वितरण के साथ सेवा की गई ।









