जसपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव ग्राम हल्दुआ शाहू में पिछले 60 वर्षों से रामलीला का मंचन वहां के स्थानीय कलाकार करते आ रहे हैं और पिछले 60 वर्षों से लगातार ग्राम हल्दुआ शाहू में रामलीला के मंचन की परंपरा को आगे बढ़ाने में यहां के युवा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, बीती रात रामलीला कमेटी के 60 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर कांग्रेस के विधायक आदेश चौहान के सुपुत्र उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व चौहान द्वारा रामलीला का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर शुभारंभ किया गया, शुभारंभ के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व चौहान ने कहा कि स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा जिस प्रकार से प्रभु श्री राम के लीला के मंचन की परंपरा को पिछले 60 वर्षों से निरंतर करने का कार्य किया जा रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है अपूर्व चौहान ने आधुनिक युग में युवाओं को रामायण के पात्रों के आदर्शों को जीवन में उतारकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए, रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियों का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया, वही रामलीला के मंच पर एक साथ एक परिवार के तीन पीढियां के कलाकारों को देखा गया जो मंच पर अभिनय वर्तमान स्थिति में कर रहे हैं, इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार बाटला रवि छाबड़ा अमिट नारंग शेखर नारंग ग्राम प्रधान राजकुमार शर्मा उप प्रधान डॉक्टर बंटी अरोड़ा सचिन कुमार मोंटी रहेजा संतलाल रहेजा मंगतराम, ओम प्रकाश छाबड़ा, रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।