Spread the love


गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरुगद्दी दिवस को समर्पित समागम का तीन दिवसीय आयोजन
गदरपुर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस को समर्पित अमृत प्रचार संगत के तत्वाधान में तीन दिवसीय महान गुरमत समागम का शुभारंभ गैट पॉलिटेक्निक दोराहा में किया गया । अमृत प्रचार संगत के जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ के भोग एवं अरदास के साथ किया गया प्रथम दिन भाई जगजीत सिंह जी,सहजपाल सिंह जी,पटियाला, रागी जत्था भाई हरजोत सिंह जी जख्मी जालंधर एवं भाई भगता सिंह जी अमृतसर वाले, रागी भाई दविंदर सिंह बोदल होशियारपुर , कथावाचक ज्ञानी गुज्जर सिंह असंध, ज्ञानी नरेंद्र सिंह करनाल द्वारा संगत को कीर्तन एवं कथा द्वारा निहाल किया गया इस दौरान बाबा जगजीत सिंह द्वारा चार बच्चों को सुंदर दस्तार सजाकर उन्हें आशीर्वाद दिया गया आत्मजीत सिंह,दिलजीत सिंह,गुरजोत सिंह और परमजीत सिंह ने हमेशा अपने सिर पर दस्तार सजाने और सिक्खी स्वरूप में रहने का संकल्प लिया वही गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा किला खेड़ा के सेवादारों द्वारा जोड़ा घर में निष्काम सेवा की जा रही है । तीन दिवसीय गुरमत समागम में देश-विदेश और क्षेत्रीय संगत द्वारा भारी संख्या में सहभागिता करके अपनी हाजिरी लगाई जा रही है वहीं 3 दिन लगातार गुरु का लंगर भी आयोजित किया जा रहा है । सैकड़ो की संख्या में सेवादार सेवा में लगाए जाने के साथ डॉक्टरी सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

You cannot copy content of this page