Spread the love

आयोजित समागम में पंजाब से बाबा भगवंत भजन सिंह कर रहे हैं प्रतिभाग और जरूरतमंदों को देंगे आयुर्वेदिक दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशन

गदरपुर। पवित्र स्थान निर्मल तख्त बाबा बुड्ढा जी नंबर चार, नवाब गंज खेड़ा,लेवड़ा, तहसील बाजपुर,जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड में 56वें सालाना वार्षिक महान जोड़ मेला एवं धार्मिक समागम का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ के भोग के उपरांत किया गया। पंजाब के श्री रमदास श्री अमृतसर से पधारे बाबा भगवंत भजन सिंह के दिशा निर्देशन में महान जोड़ मेला समागम का शुभारंभ हर वर्ष की भांति अरदास के साथ किया गया,23 मई को गुरु अमर दास जी के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित महान गुरमत समागम में दूरदराज से आई हजारों की संख्या में संगत प्रतिभाग कर रही है वहीं विभिन्न प्रकार की दुकानें,झूले एवं अन्य सामान के स्टाल भी लगने शुरू हो गए हैं तीन दिवसीय जोड़ मेले में श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा साहिब द्वारा दिन भर ठंडे मीठे पानी की छबील एवं गुरु का लंगर भी उपलब्ध कराया जाता है। इस मौके पर कार्यक्रम में भाई बलविंदर सिंह के कविश्री जत्थे ने गुरु इतिहास श्रवण करवाकर संगत को निहाल किया वहीं कथा वाचक सतनाम सिंह एवं देवेंद्र सिंह द्वारा भी गुरु अमर दास जी के प्रकाश पर्व पर उनके जीवन एवं सिद्धांतों का वर्णन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।निर्मल तख्त बाबा बुड्ढा जी नवाबगंज खेड़ा बाजपुर के बाबा बलजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति लगने वाले जोड़ मेले में वाहन पार्किंग,दुकानों की व्यवस्था,संगत के ठहरने के लिए व्यवस्था और गुरु के लंगर की सेवाएं श्रद्धालुओं सेवादारों को बांट दी गई है । उन्होंने सभी संगत से समय अनुसार कार्यक्रम में पहुंचकर सहभागिता करने तथा सेवादारों द्वारा किए जा रहे दिशा निर्देशन के अनुसार नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।

You missed

You cannot copy content of this page