Spread the love


गदरपुर । संत बाबा हिम्मत सिंह एवं बाबा विजय सिंह की मधुर याद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चंदनपुर गदरपुर उत्तराखंड में विशेष कीर्तन दरबार समागम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत कथा,कीर्तन,अरदास एवं गुरु के लंगर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में रागी भाई गुरु चरण सिंह जख्मी दिल्ली ,भाई मंजीत सिंह जी श्री अमृतसर, भाई मलकीत सिंह निरवान,भाई गुरजीत सिंह रुद्रपुर ,भाई जोरावर सिंह दिल्ली के अलावा कथावाचक भाई प्रताप सिंह, भाई हरजिंदर सिंह एवं प्रभजीत कौर गोविंदपुरा द्वारा सहभागिता करते हुए गुरबाणी कीर्तन के अलावा प्रभु नाम स्मरण एवं नित्य प्रति नितनेम की बाणियों का जाप करने तथा गुरुमुखी अक्षर ज्ञान ग्रहण करके अपना जीवन सफल करने की अपील की । कार्यक्रम के समापन पर ग्रंथी भाई गुरमीत सिंह द्वारा सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । इस मौके पर सरदार दादू सिंह, गुरबख्श सिंह,जरनैल सिंह, प्रभु सिंह,इंद्रजीत सिंह,सतनाम सिंह, हरनाम सिंह, साजन सिंह, रणजीत सिंह,महेंद्र सिंह,
योगेंद्र सिंह ,करतार सिंह, गुरचरण सिंह,प्रीतम सिंह,राजू सिंह,बलविंदर सिंह,विक्रम सिंह, ओम चंद,वजीर चंद सहित तमाम संगत मौजूद रही।

You missed

You cannot copy content of this page