हजारों की संख्या में संगत ने की सहभागिता
गदरपुर । गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज में अमावस पर आयोजित किए महान गुरमत समागम में वक्ताओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी एवं गुरु इतिहास पर प्रकाश डाला । समागम में हजूरी रागी जत्था भाई गुरदीप सिंह द्वारा सतनाम श्री वाहेगुरु का जाप करवाने के साथ मनोहर गुरबाणी कीर्तन गायन किया , भाई सतनाम सिंह शोकी (कविश्री) द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की जन्मस्थली गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा बहाल किए जाने और आजादी के लिए की गई कुर्बानियों का कविता एवं लेक्चर के माध्यम से भावपूर्ण जिक्र किया कार्यक्रम का संचालन भाई करमजीत सिंह द्वारा किया गया सर्वत्र सुख शांति की अरदास भाई जसवीर सिंह द्वारा करने के उपरांत समागम की समाप्ति एवं गुरु का लंगर अटूट बांटा गया । इस दौरान दूर दराज से आई संगत ने पवित्र सरोवर में स्नान करने के साथ गुरु के लंगर की सेवा की । जत्थेदार बाबा अनूप सिंह ने सभी संगत का धन्यवाद करते हुए गुरु की मर्यादा अनुसार जीवन जीने की अपील की उन्होंने मीरी पीरी खालसा अकैडमी नवाबगंज/ रतनपुरा को शिक्षा के क्षेत्र में एक उच्च कोटि का कदम बताया उन्होंने अपने बच्चों को अकादमी में शिक्षार्थ आने का आह्वान किया ।







