Spread the love


गदरपुर । क्षेत्र के आवास विकास में चल रही श्री शिव पार्वती रामलीला के मंच पर गुरुवार रात्रि अशोक वाटिका के दृश्य से लेकर लंका दहन तक की सुंदर लीला का मंचन किया गया । सर्व प्रथम गणेश वंदना एवं राष्ट्रीय गान हुआ उसके उपरांत अशोक वाटिका का बहुत ही सुंदर मंचन हुआ जिसके बाद प्रसाद के रूप में रामलीला देखने आए समस्त श्रद्धालुओं को फलों का वितरण किया गया,एक अनोखे अंदाज में लंका दहन की लीला शुरू हुई जिसने सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया,लंका दहन का नज़ारा महावीर दल के कार्यकर्ताओं की मेहनत से रामलीला के पूरे प्रांगण में देखने को मिला। वहीं रामलीला के मंच पर प्रथम बार रावण की भूमिका में व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी दीपक बेहड़ को देखा गया। बता दें कि दीपक बेहड़ को इस रूप में देखने के लिए क्षेत्र की जनता बहुत लंबे समय से प्रतीक्षा कर रही थी और आज उनका इंतजार समाप्त हुआ, दीपक बेहड़ द्वारा रावण की भूमिका बखूबी निभाई और खूब वाहवाही बटोरी। वहीं रामलीला के मंच पर आज एक ऐसा शो भी देखने को मिला जिसका इन्तजार जनता पिछले तीन दिनों से कर रही थी,आज रामलीला के मंच पर पहली बार विकास तनेजा व मदन हुडिया द्वारा द कपिल शर्मा का शो अपने अनोखे अंदाज में किया गया जिसने लोगो हसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया और पूरे रामलीला प्रांगण में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री मनोज छाबड़ा,कोषाध्यक्ष संदीप राव का रामलीला कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन छाबड़ा,महामंत्री संत लाल हुड़िया,कोषाध्यक्ष राज गुम्बर, मनोज गुम्बर,व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला,महावीर दल अध्यक्ष बंटी छाबड़ा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गुम्बर,किशन गुप्ता, सचिन गुप्ता, रिज़वान अली, विप्लव कुमार,रिंकू शर्मा, नवीन खेड़ा, सागर गाबा,राजीव गाबा,हरीश रल्हन,अंकित मदान, कमल मिगलानी,मोहित अरोरा, कुणाल कालरा,शिवम अरोरा, वंश कोचर,विशाल हुडिया, जतिन नारंग,वंश कोचर, इन्द्र जीत सलूजा,ईशान छाबड़ा,गौरव सचदेवा, वंश शर्मा,चिराग गुम्बर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page