गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर 5 जनवरी 2024 को होगा महान नगर कीर्तन का आयोजन
गदरपुर । ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंद सर नवाब गंज में अमावस्या के अवसर
पर गुरमत समागम आयोजित किए गये । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत हजूरी रागी भाई हरजीत सिंह द्वारा ,”धुर की बनी आई तिन सगली चिंत मिटाई” के कीर्तन के साथ संगत को निहाल किया । कथावाचक भाई जसवीर सिंह द्वारा गुरू ग्रंथ साहिब जी के परिचय तथा गुरशबद की कथा के उपरांत संगत को गुरबाणी के आधार पर अपने जीवन को संवारने का आहवान किया गया । कविश्री भाई सतनाम सिंह शौकी तथा भाई देवेंद्र सिंघ ताज द्वारा शहीदी इतिहास सुनाकर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की गई,कार्यक्रम का संचालन भाई करमजीत सिंह द्वारा किया गया । मुख्य सेवादार बाबा अनूप सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंदसर नवाबगंज तहसील बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आगामी 5 जनवरी 2024 को प्रातः 7:00 बजे से विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा जो कि नवाबगंज से शुरू होकर बाबा का डेरा,माट खेड़ा,बिलासपुर,रूद्र विलास चीनी मिल, रुद्रपुर ,ग्रीन पार्क, धौलपुर, महेशपुर, महतोष, रतनपुरा होते हुए सायं काल गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज में संपन्न होगा, नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी ,पंच प्यारे,शब्द कीर्तनी, ढाढ़ी,कविश्री जत्थे,गतका पार्टी,मीरी पीरी खालसा अकैडमी एवं अन्य स्कूलों के बच्चे और अन्य सैकड़ो सेवादार श्रद्धालु शामिल होंगे । उन्होंने सभी संगत से समय अनुसार 5 जनवरी को नगर कीर्तन में सहभागिता करने का आहवान किया है ।