अमृत प्रचार संगत के जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह द्वारा जसमीत कौर पाहवा,पल्लवी ठुकराल,अवनी तिवारी हुई सम्मानित
गदरपुर/रुद्रपुर । शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाली तीन बालिकाओं को उत्साहवर्धन हेतु गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोल मार्केट रुद्रपुर, उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड,की प्रबंधक कमेटी एवं स्त्री सत्संग सभा द्वारा सम्मानित किया गया । गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रचारक रेशम सिंह ने बताया कि जसमीत कौर पाहवा पुत्री सरदार जसवंत सिंह द्वारा पीसीएस ,पल्लवी ठुकराल पुत्री पुत्री कृष्ण लाल ठुकराल द्वारा पीसीएस तथा अवनी तिवारी पुत्री आर पी तिवारी द्वारा पीसीएस में डीएसपी रैंक प्राप्त करने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया । अमृत प्रचार संगत के जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को अपना आशीर्वाद देते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति द्वारा शिक्षा अथवा अन्य क्षेत्र में अग्रणी रहकर अपने परिवार, स्कूल, समाज,क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन किया जाता है तो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां एवं अन्य संस्थाओं द्वारा उन्हें उत्साहित किया जाना चाहिए। साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चों की शिक्षा हेतु सहायता के लिए भी गुरुद्वारा कमेटी को आगे चाहिए। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रुद्रपुर के जनरल सकत्तर, रछपाल सिंह, गुरमीत सिंह बठला, भजन सिंह ,रेशम सिंह, हरजीत सिंह,मान सिंह ग्रोवर के अलावा स्त्री सत्संग सभा की सदस्य परमजीत कौर,जसविंदर कौर,जसवीर कौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।