गदरपुर । श्री गुरु नानक देव जी के सुपुत्र एवं उदासीन संप्रदाय के संस्थापक बाबा श्री चंद जी का जन्मदिन धूमधाम से मुकंदपुर डेरा (नजदीक ग्राम बड़ा खेड़ा)तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर,उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए डेरा बाबा श्री चंद जी के मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को प्रारंभ किए गए अखंड पाठ के भोग 20 नवंबर को संपूर्ण किए गए तत्पश्चात कथा कीर्तन एवं गुरु का लंगर आयोजित करके सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ रागी गुरविंदर सिंह द्वारा शबद गुरबाणी के गायन के साथ किया गया । रानी राजपुर काशीपुर के बाबा गुरु उपदेश जी द्वारा संगत को नाम स्मरण एवं गुरबाणी के माध्यम से वाहेगुरु परमात्मा की भक्ति से साथ जुड़ने का आह्वान किया गया, वहीं बाबा सुखपाल जी ने बाबा श्री चंद जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा जीवन पर्यंत समाज भलाई के रचनात्मक कार्यों में अपना जीवन लगाया गया। कथावाचक गुरदेव सिंघ और देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरमत विचारों के आधार पर अपने विचार रखे,मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह द्वारा बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे के साथ मुख्य वक्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों का सरोपा भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन बाबा गुरमुख सिंह द्वारा किया गया । इस मौके पर विधायक अरविंद पांडे,राकेश भुड्डी,मनोज गुंबर,संतोष गुप्ता, जसवीर सिंह बठला, डॉ.राजकुमार अरोड़ा,साहब सिंह, इंद्रजीत सिंह ,जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अंश एवं वंश,बलवीर कौर ,राजवीर कौर, लखविंदर कौर ,किरण कौर ,रिया गुंबर सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे ।